LDA VC IAS प्रथमेश कुमार की नॉएडा प्रॉपर्टी की होगी जाँच – समाजसेविका उर्वशी शर्मा की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण ने भेजा नोटिस, 15 दिन में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश.
लखनऊ/नोएडा, 09 जुलाई 2025:
नोएडा के सेक्टर-92 स्थित प्लॉट नंबर बी-148 पर कथित अवैध निर्माण की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण के वास्तुकला एवं नियोजन विभाग ने भवन स्वामी को नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप नहीं पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की संपत्ति घोषणा के अनुसार उनकी एक प्रॉपर्टी सेक्टर-92 के प्लॉट बी-148 पर 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तीन मंजिला भवन मय बेसमेंट है l उर्वशी द्वारा शिकायत दर्ज कराकर आशंका व्यक्त की गई थी कि इस प्लाट पर हुआ निर्माण उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 और नोएडा भवन उपविधियों के अनुसार नहीं है।
प्राधिकरण की कार्रवाई
प्राधिकरण ने मामले की जांच के बाद पाया कि संबंधित भूखंड के आवंटी संस्था द्वारा निर्माण कार्य की डीम्ड मानचित्र स्वीकृति 7 फरवरी 2011 को प्राप्त की गई थी। बीती 23 जून को प्राधिकरण ने भवन स्वामी को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि वे पंद्रह दिनों के भीतर निर्माण की स्थिति और स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप निर्माण होने का प्रमाण प्रस्तुत करें।
नोटिस का मुख्य बिंदु
- भवन स्वामी को पंद्रह दिन में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।
- यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया, तो प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- अन्य प्राधिकृत अधिकारियों को भी नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।
- शिकायतकर्ता को ऑनलाइन माध्यम से सूचना दे दी गई है।
निष्कर्ष
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने भवन स्वामी को चेतावनी दी है कि यदि निर्माण में कोई अनियमितता पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर के सुनियोजित विकास और कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
उर्वशी शर्मा से मोबाइल नंबर 6391101234 और ई-मेल urvashisharmarti@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है l सम्बंधित प्रपत्र वेबलिंक https://upcpri.blogspot.com/2025/07/lda-vc-ias-15.html से डाउनलोड किये जा सकते हैं l
No comments:
Post a Comment