Wednesday, December 27, 2023

राजकोष पर बोझ बन चुकी मानसिक रूप से नितांत अक्षम (समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक लखनऊ की प्रवक्ता अंग्रेजी ) श्रीमती श्रद्धा सक्सेना का मेडिकल बोर्ड से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण और शैक्षणिक कमेटी बनाकर बौद्धिक परीक्षण करा अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर सेवा से बाहर करने की मांग विषयक l

 



सेवा में,                                                                                                                                 

1.       प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ l

2.       प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ l

3.       विशेष सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ l

4.       संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ l

5.       अनु सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ l

6.       निदेशक, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय,प्राग नारायण रोड,लखनऊ l

7.       निदेशक,प्राविधिक शिक्षा निदेशालय,विकास नगर,कानपुर 208024

8.       संयुक्त निदेशक, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय,प्राग नारायण रोड,लखनऊ l

9.       उप निदेशक, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय,प्राग नारायण रोड,लखनऊ l

10.   उपनिदेशक, समाज कल्याण लखनऊ मंडल ,टिकरा हाउस,कैंट रोड,लखनऊ l

11.   जिला समाज कल्याण अधिकारी जनपद लखनऊ,लखनऊ,उत्तर प्रदेश l

12.   सचिवउत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद  , लखनऊ  l

13.   प्रधानाचार्य,राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक,मोहान रोड,लखनऊ l

 

विषय : राजकोष पर बोझ बन चुकी मानसिक रूप से नितांत अक्षम (समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक लखनऊ की प्रवक्ता अंग्रेजी ) श्रीमती श्रद्धा सक्सेना का मेडिकल बोर्ड से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण और शैक्षणिक कमेटी बनाकर बौद्धिक परीक्षण करा अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर सेवा से बाहर करने की मांग विषयक l

 

महोदय,

राजकोष पर बोझ बन चुकी मानसिक रूप से नितांत अक्षम (समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक लखनऊ की प्रवक्ता अंग्रेजी ) श्रीमती श्रद्धा सक्सेना का मेडिकल बोर्ड से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण और शैक्षणिक कमेटी बनाकर बौद्धिक परीक्षण कराकर  परीक्षणों की रिपोर्टों के आधार पर श्रीमती श्रद्धा सक्सेना को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर सेवा से बाहर करने की मांग के सम्बन्ध में पूर्व में सप्रमाण की गई दर्जनों शिकायतों के सन्दर्भ से पुनः अवगत कराना है कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलिटेक्निक लखनऊ में कार्यरत कार्मिक श्रीमती श्रद्धा सक्सेना इस संस्था में अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं l

 

कृपया उपरोक्त श्रीमती श्रद्धा द्वारा दिनांक 26-12-2023 को संस्था के प्रधानाचार्य को संबोधित हस्तलिखित प्रार्थना पत्र ( 2 प्रतियां  संलग्न है ) का सम्यक संज्ञान लेने का कष्ट करें l इस प्रार्थना पत्र के अवलोकन से महोदय को स्पष्ट हो जायेगा कि उपरोक्त श्रद्धा साधारण सी यह बात भी समझने में अक्षम है कि साधारण गणितीय गिनती गिनने पर दिनांक 27-12-2023 ( बुधवार ) से 30-12-2023 ( माह के पांचवें शनिवार ) तक का अवकाश लेने पर 4 दिन का अवकाश बनता है न कि 3 दिन का, जो कि उपरोक्त श्रद्धा ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है l श्रद्धा सक्सेना के संलग्न प्रार्थना पत्र से स्पष्ट है कि श्रद्धा पूर्णतया बुद्धिहीन और महामूर्ख हो चुकी है और अब वह 1 से 4 तक की गिनती भी नहीं गिन सकती है और किसी प्रकार से विभाग के उच्चाधिकारियों को साधकर सेवा में बनी हुई है ( इस तथ्य की भी जांच आवश्यक है ) जो नितांत अनुचित है और इस महिला कार्मिक की सेवाएं इसकी पूर्ण बुद्धिहीनता और महा मूर्खता के चलते समाप्त किया जाना न्यायहित में आवश्यक है l

 

मानसिक रूप से नितांत अक्षम हो चुकी श्रीमती श्रद्धा द्वारा छात्रों को जिस प्रकार का ज्ञान दिया जा रहा होगा उसकी तो सिर्फ कल्पना मात्र ही की जा सकती है l यदि देश के नौनिहाल श्रद्धा जैसे मानसिक रूप से अक्षम  अध्यापक से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनका भविष्य संवरने के स्थान पर बिगड़ना अवश्संभावी है और ऐसा होने देना न तो  देश हित में है, न समाज हित में है और न ही लोक हित तथा सरकार हित में है l

 

इस पत्र के अवलोकन से महोदय को स्पष्ट हो जाएगा कि उपरोक्त श्रीमती श्रद्धा सक्सेना अब राजकोष पर गंभीर बोझ बन चुकी हैं और उनके शिक्षण से छात्रों को नुकसान ही हो रहा है अतः वृहद् लोकहित में महोदय से अनुरोध है कि कृपया संलग्न पत्र एवं इस सम्बन्ध में भेजे गए पूर्व के पत्रों का संज्ञान लेकर श्रीमती श्रद्धा सक्सेना का मेडिकल बोर्ड से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण और शैक्षणिक कमेटी बनाकर बौद्धिक परीक्षण कराकर  परीक्षणों की रिपोर्टों के आधार पर श्रीमती श्रद्धा सक्सेना को राज्य सरकार के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के शासनादेशों और नियमों के तहत सरकारी सेवा से बाहर करने की कार्यवाही आरम्भ कर शीघ्रातिशीघ्र अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की जाए और कृत कार्यवाही से मुझे अवगत कराया जाए l

 

दिनांक : 

                                                   

संलग्नक : उपरोक्तानुसार ( 2 पेज )

                  

प्रतिलिपि : आवश्यक कार्यवाही हेतु निम्नलिखित को प्रेषित :

1.       राष्ट्रपति , भारत सरकार , नई दिल्ली  l

2.       प्रधान मंत्री ,भारत सरकार , नई दिल्ली  l

3.       महामहिम मा० श्री राज्यपाल ,उत्तर प्रदेश शासन ,लखनऊ l   

4.       मा० मुख्य मंत्री ,उत्तर प्रदेश शासन ,लखनऊ l   

5.       मा० मंत्री-समाज कल्याण , उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ l   

6.       मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ l 

7.       मंडलायुक्त, लखनऊ मंडल,लखनऊ l

8.       जिलाधिकारी , जनपद  लखनऊ l  

 

 भवदीया,

 

 

( उर्वशी शर्मा )

समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री (Certified for R.T.I. by D.O.P.T.,G.O.I.)

पूर्व प्रदेश उप प्रभारी आरटीआई प्रकोष्ठ - भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश

102,नारायण टावर,ऍफ़ ब्लाक, राजाजीपुरम,होटल मंगलम के पास, लखनऊ -226017

मोबाइल 9455553838, 6391101234

ई मेल urvashisharmarti[AT]gmail[DOT]com

 

No comments:

Post a Comment