लखनऊ / गुरूवार,18 अगस्त 2022 ……………….
अपनी जमीन पर बना अपना घर होना हर किसी व्यक्ति का सपना होता है और अगर ऐसा घर किसी सूबे की राजधानी की किसी सरकारी विकसित कॉलोनी में हो, तब तो बात सोने पर सुहागा होने जैसी हो जाती है पर यूपी की राजधानी लखनऊ में आसमान छूते जमीनों के रेटों की बजह से अच्छे-अच्छे लोगों को अपनी खुद की जमीन खरीदने का सपना छोड़कर फ्लैट्स खरीदकर ही संतोष करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि लखनऊ में आवास विकास की पूर्ण विकसित राजाजीपुरम कॉलोनी के एफ ब्लाक में 384 वर्गमीटर से भी ज्यादा जमीन पर बनी विशालकाय कोठी महज 5 लाख रुपयों में बिक रही है तो शायद एकबारगी आपको इस बात पर यकीन नहीं हो पर यह बात सौ टका सही है.
चौंकाने वाली इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड के भवन संख्या 1916 के स्वामी गणेश प्रकाश टंडन की पत्नी गौरी टंडन ने समाजसेविका उर्वशी शर्मा से मिलकर उनको बताया कि उनके पति की खराब मनोस्थिति का फायदा उठाकर राजाजीपुरम के एफ 2244 निवासी शिकोह मोहम्मद ने बीती 22 जुलाई को धोखाधड़ी से उनके सास-ससुर की 4100 वर्गफुट की इस प्रॉपर्टी का अनुबंध पत्र महज़ 5 लाख के विक्रय मूल्य पर पंजीकृत करा लिया है.
बकौल उर्वशी गौरी ने उनको यह भी बताया है कि अब शिकोह मोहम्मद द्वारा उनको और उनके परिवारीजनों को डराया-धमकाया जा रहा है. उर्वशी ने बताया की उन्होंने गौरी को सलाह दी है कि शिकोह मोहम्मद द्वारा कथित रूप से उनको और उनके परिवारीजनों को डराए धमकाए जाने के सम्बन्ध में वे पुलिस महकमे की मदद लें और प्रॉपर्टी के विक्रय के सम्बन्ध में उनके पति द्वारा किये गए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट को निरस्त कराने के लिए वे न्यायालय की शरण में जाएँ.
उर्वशी ने बताया कि वे स्वयं भी एक समाजसेविका की हैसियत से इस अविश्वसनीय सौदे की तह तक जाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजकर राजस्व विभाग के मार्फत प्रशासनिक जांच कराने के साथ-साथ प्रश्नगत एग्रीमेंट के पंजीकरण में लगा 10 हज़ार एक सौ रुपयों का स्टाम्प नियमानुसार होने अथवा नहीं होने की जांच स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के मार्फत कराने की मांग करेंगी.
No comments:
Post a Comment