Wednesday, June 9, 2021

यूपी : साल2009 में 6 असलहे रखते थे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ! क्या ऐसेहोते हैं समाजसेवी ?

 

यूपी : साल 2009 में 6 असलहे रखते थे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ! क्या ऐसे होते हैं समाजसेवी ?

 



 

लखनऊ/09 जून 2021……………

यूपी में चर्चा आम है कि लखनऊ की ठाकुर दंपत्ति, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी अधिवक्ता पत्नी नूतन ठाकुर शासन-सत्ता में ऊंचा मुकाम पाने के लिए लम्बे समय से विपक्षी दलों के इशारों पर सत्ताधारी राजनैतिक दलों के खिलाफ मुहिम चलाने का काम कुछ और लोगों को साथ लेकर कर रहे हैं ! ऐसे में बड़ा सबाल यह है कि दूसरों को आदर्शों का पाठ पढ़ाने वाली ठाकुर दंपत्ति खुद उन आदर्शों के पालन से कोसों दूर क्यों है?

 

साल 2009 में अमिताभ ठाकुर ने खुद स्वीकार किया था कि उनके पास एक 0.32 इंच रिवाल्वर, एक डीबीबीएल गन 12 बैरल और एक राइफल 0.315 बोर की थी और अमिताभ की पत्नी नूतन के पास भी एक डीबीबीएल गन, एक 0.32 इंच रिवाल्वर और एक राइफल 0.315 बोर की थी ! इस प्रकार साल 2009 में ठाकुर दंपत्ति के पास कुल 6 असलहे थे !

 

 

जिस प्रकार मीडिया का एक वर्ग अपने लेखों में प्रायः अमिताभ और नूतन को समाजसेवी की पदवी से सुशोभित करता है उसको देखकर लगता है कि शायद इस प्रकार की मीडिया की नज़र में समाजसेवी वही है जो पूर्व में आधा दर्जन असलहे रख चुका हो किन्तु आश्चर्य तो तब होता है जब मीडिया का यही वर्ग किसी और व्यक्ति के पास असलहे होने पर उसे समाजसेवी नहीं अपितु माफिया,दबंग,बाहुबली,डॉन,गैंगस्टर जैसी पदवियों से सुशोभित करता है ! भले ही अब बीसवीं सदी का मीडिया न होकर 21वीं सदी का मीडिया हो और अब मीडिया-एथिक्स में कितनी भी गिरावट आ गई हो और पीत पत्रकारिता कितने भी चरम पर हो लेकिन क्या मीडिया को यह विशेषाधिकार प्राप्त हो गया है कि वह तथ्यों को छुपाकर भी चाहें जिसको समाजसेवी बना दे और चाहें जिसको माफिया,दबंग,बाहुबली,डॉन,गैंगस्टर ? देशहित और समाजहित में इस प्रश्न का उत्तर ढूंढा जाना नितांत आवश्यक है l

No comments:

Post a Comment