Monday, February 6, 2017

UP CIC उस्मानी ने लीक की गोपनीय सूचना:सख्त उपराष्ट्रपति ने मुख्य सचिव को पत्र लिख जताई नाराजगी l







जावेद उस्मानी के खिलाफ ऍफ़.आई,आर. के लिए न्यायालय जायेंगी समाजसेविका उर्वशी शर्मा


लखनऊ / 06-02-17 .......... आरटीआई भवन के उद्घाटन के लिए बीते जुलाई माह में लखनऊ आने वाले भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा से सम्बंधित गोपनीय सूचना सार्वजनिक कर उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को खतरे में डालने के मामले में यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी चौतरफा फंसते नज़र आ रहे हैं l

लखनऊ की समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री ने बीते जनवरी माह में इस मामले की ऍफ़.आई.आर. दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने की तहरीर लखनऊ के थाना विभूतिखंड को दी थी और थाने द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर लखनऊ की एस.एस.पी. को भी पत्र लिखा था l उर्वशी ने इस मामले की शिकायत भारत के उपराष्ट्रपति से भी की थी जिसका संज्ञान लेकर उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सख्त रुख अपनाते हुए बीते 9 जनवरी को सूबे के मुख्य सचिव को उर्वशी की शिकायत के उचित ध्यानाकर्षण के लिए पत्र लिखा है l उपराष्ट्रपति सचिवालय ने इस पत्र की प्रति यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त और उर्वशी को भी प्रेषित की है l


समाजसेविका उर्वशी ने बताया कि यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने बीते जुलाई माह में आरटीआई भवन के उद्घाटन के लिए आने वाले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा से सम्बंधित गोपनीय सूचना अप्रैल माह में ही सोशल मीडिया फेसबुक पर सार्वजनिक कर उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को खतरे में डालने का गंभीर अपराध कारित किया है l जावेद उस्मानी के कृत्य को आपराधिक कृत्य सिद्ध करने के प्रमाण के रूप में उर्वशी ने आयोग के जनसूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय के पत्र संख्या 3121/रा.सू.आ./2016  दिनांक  27-12-16 का उल्लेख करते हुए बताया कि पाण्डेय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार उपराष्ट्रपति का यह पत्र सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता था l

बकौल उर्वशी क्योंकि यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के  पत्र दिनांक 27 अप्रैल 2016 को अपने फेसबुक पर सार्वजनिक कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने का अपराध  किया था अतः उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. दर्ज कर विधिक कार्यवाही कराने के लिए उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा था जिसे अब उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा सूबे के मुख्य सचिव को भेजा गया है l


उर्वशी ने बताया कि वे इस मामले में अब न्यायालय के माध्यम से उस्मानी के खिलाफ ऍफ़. आई.आर. दर्ज कराएंगी l 

No comments:

Post a Comment