Thursday, November 10, 2016

यूपी सूचना आयोग के तुगलकी आदेश के खिलाफ उर्वशी शर्मा की याचिका : हाई कोर्ट में सुनवाई कल.






लखनऊ / 10-11-16/ यूपी की चर्चित आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा नें यूपी के सूचना आयोग का रिकॉर्ड 6 माह में नष्ट करने के सूचना आयोग और प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशों के खिलाफ हाई कोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है. याचिका की सुनवाई कल कोर्ट नंबर 1 में 3 नंबर पर होनी है.


उर्वशी के अधिवक्ता शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्तों के भ्रष्टाचार और अक्षमता को छुपाने के लिए जावेद उस्मानी ने सूचना आयोग के रिकॉर्ड को 6 महीने में नष्ट करने का तुगलकी फरमान जारी किया और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्रशासनिक सुधार विभाग से इस पर सहमति का आदेश भी जारी करा लिया l इन आदेशों को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है l


सूचना आयुक्तों पर भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाने का आरोप लगाते हुए समाजसेविका उर्वशी  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उर्वशी ने अपने मित्रों को लिखा है आशा है आपकी शुभकामनायें मिलेंगी और उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयोग के भ्रष्टाचारियों का मुंह काला होगा” l

No comments:

Post a Comment