Friday, July 8, 2016

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विरोध का मामला लेकर हाई कोर्ट पंहुची येश्वर्याज की सचिव उर्वशी.






विशेष समाचार का सार  ©TAHRIR : लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान ने उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में महिला यौन   उत्पीडन मामलों की जांच के लिए समिति बनाने और आयोग की सभी कार्यवाहियों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांगे पूरी कराये बिना ही  ‘आरटीआई भवन’ का उद्घाटन करने के लिए 11 जुलाई को लखनऊ आने वाले भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का विरोध करने के लिए आरटीआई भवन पर और हजरतगंज जीपीओ स्थित महात्मा गाँधी पार्क में विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम  की अनुमति लेने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ की शरण ली है. आरटीआई भवन के पूर्णतया कार्यशील होने के 3 माह बाद हामिद अंसारी व अन्य द्वारा इसके उद्घाटन में आने को जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी करने वाला गलत कदम बताते हुए उर्वशी ने उपराष्ट्रपति को  सामंतवादी मानसिकता का व्यक्ति करार देते हुए उनके इस कदम की भर्त्सना की है और कहा है कि जब तक उनकी मांगे मानी नहीं जाती हैं, उनका विरोध-आन्दोलन जारी रहेगा.

To read full story, please click the link http://tahririndia.blogspot.in/2016/07/blog-post.html

No comments:

Post a Comment