
E-Mail
: rtimahilamanchup@gmail.com
Contact : +919369613513, +919305463313
(Registration No. 1074-2011-2012)
Ref. No: YSS/2015-16/ 20160111/5
Date :11th
January 2016
सेवा में,
मा० राम नाईक
श्रीमान राज्यपाल, उत्तर प्रदेश
लखनऊ, पिन कोड – 226001
विषय : उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द
सिंह बिष्ट द्वारा साजिशन हमारे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्री तनवीर अहमद
सिद्दीकी की अपील
सबसे अंत में सूचीबद्ध करने और अपने स्टाफ
के साथ मिलकर उनको पीटने और जबरन बंधक बनाने के अपराध का संज्ञान लेकर कार्यवाही कराने के सम्बन्ध में l
महोदय,
येश्वर्याज सेवा संस्थान लखनऊ स्थित एक सामाजिक संगठन है जो विगत 15 वर्षों से अनेकों सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ 'लोकजीवन में पारदर्शिता संवर्धन और जबाबदेही निर्धारण' के क्षेत्र में कार्यरत है l
सादर अवगत कराना है कि
कि आज दिनांक
11-01-16 को उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट ने हमारे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लखनऊ के विरुद्ध की गयी अपील संख्या एस3-2584/ए/2015 को
साजिशन सबसे अंत में 23 नंबर पर सूचीबद्ध की और पुकार होने पर जब वे अन्दर पंहुचे तो वहां उनके आलावा और कोई वादी नहीं था l अन्दर जाते
ही अरविन्द सिंह बिष्ट ने उनके द्वारा पूर्व में की गयी शिकायतों,विगत शनिवार को दिए गए धरने और आज आपसे होने वाली से भेंट की बात बडबडाते हुए
गालियां बकना शुरु कर दिया और अपने स्टाफ के साथ मिलकर उनको मारा - पीटा और जबरन बंधक बना लिया तथा अपनी
ऊंची पहुँच का हवाला देते हुए उनको झूंठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी l
आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द
सिंह बिष्ट द्वारा साजिशन हमारे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी की अपील सबसे अंत में सूचीबद्ध करने और
अपने स्टाफ के साथ मिलकर उनको पीटने और जबरन बंधक बनाने के अपराध का संज्ञान लेकर कार्यवाही कराने की कृपा करें l
अत्यधिक अपेक्षाओं सहित सादर प्रेषित l
भवदीया
( उर्वशी शर्मा )
सचिव
Mobile Helpline : +919455553838 ,+918081898081 Web Helpmail : upcpri@gmail.com
Raising and Solving (Youth-awakening , Agricultural , Industrial
& unorganized sector-child-labor
,Social , Health ,
Women-empowerment , Atmosphere-conservation , Rehabilitation , Yoga-awakening, Anti-Corruption & Judicial ) Issues with the People ,for the People, Forever.
No comments:
Post a Comment