Thursday, June 5, 2025

LDA VC IAS प्रथमेश कुमार की नॉएडा और चंडीगढ़ स्थित प्रॉपर्टीज के अवैध निर्माणों की होगी जांच – IGRS और RTI से सामने आएगी हकीकत.



 

 

( मीडिया रिलीज़ ) लखनऊ / गुरूवार, 05 जून 2025 ............... लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA ) के उपाध्यक्ष ( VC ) और 2016 बैच के आईएएस ( IAS ) अधिकारी प्रथमेश कुमार की नॉएडा और चंडीगढ़ स्थित प्रॉपर्टीज में अवैध निर्माण होने या नहीं होने के सम्बन्ध में जांच कराने के लिए जनसुनवाई शिकायत प्रणाली ( CPGRAMS और IGRS आदि  ) से शिकायत भेजने की बात सामने आई है l साथ ही IAS अधिकारी प्रथमेश द्वारा अपनी स्वयं की बिल्डिंग्स में भवन निर्माण से जुड़े केंद्र और राज्य सरकारों के मानकों के पालन करने अथवा नहीं करने की हकीकत आम जनता के सामने लाने के लिए सूचना का अधिकार ( RTI ) के आरटीआई के प्रार्थना पत्र कई कार्यालयों में भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है l

 

देश की जानी-मानी समाजसेविका और आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने बताया है कि वे प्रथमेश कुमार की B-148, सेक्टर 92, नॉएडा गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश स्थित 250 बर्ग मीटर में बेसमेंट के साथ बनी 3 मंजिला कोठी और चंडीगढ़ के सेक्टर 35 D स्थित प्लाट संख्या 3091 पर 344 वर्ग गज में बनी कोठी में हुए निर्माणों को केंद्र और राज्य सरकारों के मानकों की कसौटी पर परखने के लिए प्राथमिक जांच कराने के उद्देश्य से CPGRAMS,IGRS और ईमेल आदि माध्यमों से शिकायतें भेज रहीं हैं और कई विभागों में आरटीआई के प्रार्थना पत्र भी भेज रहीं हैं l

 

उर्वशी ने बताया कि IAS होने के नाते प्रथमेश द्वारा अपनी स्वयं की बिल्डिंग्स में भवन निर्माण से जुड़े केंद्र और राज्य सरकारों के मानकों का अक्षरशः पालन किया जाना उनका नैतिक, प्रशासनिक और विधिक दायित्व है और यदि उनकी इन दो बिल्डिंग्स की शिकायतों पर हुई प्राथमिक जांचों की रिपोर्टों और आरटीआई उत्तरों में प्रथमेश द्वारा अपनी स्वयं की बिल्डिंग्स में भवन निर्माण से जुड़े केंद्र और राज्य सरकारों के मानकों के अक्षरशः पालन के सम्बन्ध में रत्ती भर भी विरोधाभास सामने आया तो वे इस आधार पर इन बिल्डिंग्स के खिलाफ और IAS अधिकारी प्रथमेश कुमार के खिलाफ अग्रेत्तर प्रशासनिक और विधिक कार्यवाहियां कराने के लिए सक्षम फोरम्स पर इस विषय को रखेंगी  l

No comments:

Post a Comment